दोस्तों हमेशा ऐसा क्यों होता है की आप ही अपने पार्टनर को MISS करते हो? आप ही अपने पार्टनर को बहोत ज्यादा प्यार करते हो, और बदले में आपको ही लगता हेना की आपका पार्टनर आपके जितना ना तो प्यार करता है और ना ही आपको MISS करता है.
ऐसा इसलिए होता है की जाने अनजाने में ही आपका पार्टनर आपके साथ कुस ऐसा व्यव्हार करता है जिसके कारण आप अपने पार्टनर की और ज्यादा और ज्यादा ATTRACT होते रेहते हो, पर मजे की बात ये हे की आप भी कुस ऐसा कर सकते हो जिससे आपका पार्टनर हमेशा आपको ही याद करता रहेगा.
बस आपको थोडासा दिमाग से काम लेने की जरुरत है और इसलिए में आज आपको इस आर्टिकल में 5 PSYCHOLOGICAL LOVE TIPS बताने वाला हु. तो चलिए अब हम विस्तार से इनपर बात करते है.
AAPKI GIRLFRIEND HAMESHA AAPKO YAAD KARTI RAHEGI | Jogal Raja Love Tips Hindi
1). आप दोनों में से कोन ज्यादा इमोशन दिखता है?
अब आप खुद सोचिये की आप दोनों में से कोन ज्यादा अपने इमोशन SHOW करता है? ये बहोत ही गंभीर बात हे जो आपको समाजनी होगी, इमोशन दिखने का मतलब हे की आप अपने पार्टनर से केहते हो की में तुमसे बहोत ही ज्यादा प्यार करता हु, बार बार MSG करना की मुझे तुम्हारी बहोत ज्यादा याद आ रही है, ये सब करके आप अपने इमोशन शो करते हो.
अब क्या इसमें कोई बुराई है? क्या ऐसा आपको नहीं करना चाहिए?
ना तो कोई बुराई हे और ऐसा भी नहीं हे की आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, लेकिन कुस काम ऐसे भी होते हे जिसको सोच समजकर करने की जरुरत होती है, अब RELATIONSHIP अगर ऐसा होता हे की एक पार्टनर बहोत ज्यादा EMOTION दिखता हे और दूसरा बहोत कम EMOTION दिखता हे तो उसे हमेशा RELATIONSHIP दबकर रेहना पड़ेगा जो ज्यादा EMOTION SHOW करता है.
ऐसा इसलिए होता हे की जब आप अपने पार्टनर को ज्यादा इमोशन शो करने लगते हो तो आपका पार्टनर आपको GRANTED लेना शुरू कर देता है, उनको लगने लगता है की मेरा पार्टनर तो मेरे लिए पागल है, वो कभी मुझे छोड़कर नहीं जायेगा और ऐसे ही पागलो की तरह मुझे हमेशा प्यार करता रहेगा, और ऐसे वो धीरे धीरे आपके लिए बिलकुल ही लापरवाह हो जायेगा.
और ज्यादातर लोग ये गलती करते भी हे और उनकी गलती उन्हें हमेशा भारी भी पड़ती है, ये बात RELATIONSHIP के शरुवात में जितनी ज्यादा बेहतर तरीके से आप समजते हे आपको उतनी ही काम आयेगी, क्योकि जो पेहले से इमोशन ज्यादा शो करेगा उसका RELATIONSHIP पर कम ही प्रभाव होगा.
आपको क्या करना चाहिए?
आपको अपने पार्टनर को अपने इमोशन शो करने चाहिए, लेकिन जब आपका पार्टनर अपने इमोशन शो करता है, आपको ज्यादा सामने से नहीं करना चाहिए, और हमेशा इस बात का ध्यान भी रखिये की आपके पार्टनर से आपको उनके इमोशन शो करवाने हे और आपको बदले में अपने इमोशन कम ही शो करने है, अगर ऐसा हो सकता है की आप अपने थोड़े से इमोशन सामने से शो करे और आपके पार्टनर को उतेजित करे की वो आपने इमोशन आपको शो करे तो ये बहोत शानदार बात होगी.
2). अपने पार्टनर को ये दिखाए की आप सिर्फ उनकी उपर DEPEND नहीं हो.
अब ये बात आप अजीब कहो या कुस भी पर ज्यादातर लोग जब RELATIONSHIP में आते है तो अपने पार्टनर को ये बताते हे की अब से वो ही उनकी पूरी दुनिया है, उनके सिवा अब उन्हें दुनिया से कुस नहीं चाहिए, यानिकी पूरी तरह से वो अपने पार्टनर की उपर DEPEND हो जाते है.
ना वो लोग अपने दोस्तों को समय देते हे और नाही वो अपनी FAMILY को, हकीकत में उनके पार्टनर को ऐसा लगने लगता हे की उनके जीवन में कुस हे ही नहीं, क्योकि वो अपने जीवन में कुस करते ही नहीं सिवा की अपने पार्टनर को प्यार.
अब इसका बुरा प्रभाव आपकी उपर ऐसा होता हे की आपके पार्टनर को ऐसा लगने लगता हे की आपतो बहोत ही फालतू इंसान हो, जिसका ना कोई दोस्त हे जिनकी ना कोई निजी जिन्दगी हे और ना ही कोई सपने.
आपके पार्टनर को लगता हे की कोई आपको पसंद ही नहीं करता और ऐसा व्यक्ति को वो खुद संभालकर बेठे है और आपके पार्टनर को लगता हे की कही वो मुर्ख तो नहीं हे क्योकि जिसके साथ कोई रेहना नहीं चाहता उनको वो संभालकर बेठे है.
आपको सिर्फ और सिर्फ अपने पार्टनर को इतनी ज्यादा PRIORITY नहीं देनी चाहिए, आपका एक निजी जीवन होना चाहिए, जिसमे RELATIONSHIP के साथ साथ आपके जीवन में सबकुस होना चाहिए, ये बहोत ज्यादा जरुरी है की आप और चीजों के लिए भी समय दे. ताकि आपका पार्टनर आपको इन चीजों के कारण महत्व दे.
3). हमेशा अपने पार्टनर के लिए AVAILABLE मत रहो :
ये बात आपको बहोत ज्यादा जल्दी समय लेनी चाहिए की जो इंसान हमेशा अपने पार्टनर के लिए AVAILABLE रेहता हे उनकी VALUE पार्टनर की नजरो में बहोत ही जल्दी कम होना शुरू हो जाती है.
आपको ये देखना होगा की आप अपने आपको पार्टनर के सामने किस तरह से PRESENT करते हो, आपने देखा होगा की LOCAL सामान सड़क पर भी बिकता है और BRANDED सामान उसके SHOWROOM में ही आपको मिलेगा.
अब लोग BRANDED सामान खरीदना इसलिए पसंद करते हे क्योकि उसको खरीदना उनके लिए आसन नहीं हे, वेसे सडक पर मिलने वाला सामान खरीदना बहोत ज्यादा आसान होता है पर लोग उन्हें पसंद नहीं करते.
इसका साफ साफ मतलब होता है की लोगो को जो आसानी से मिल जाता हे लोग ऐसे व्यक्ति और वास्तु की कभी भी कीमत नहीं करेंगे. जब उनका मन किया वो आपको मिलने के लिए बुला लेते है, जब उनका मन किया वो आपको call कर लेते है और आप उनसे बात भी कर लेते है तो समज लीजिये की आप उनके लिए बहोत ही आसान हो गए हो.
कभी कभी उन्हें काम का बहाना बनाकर मिलने के लिए मना कर दिया करे, कभी कभी उन्हें देर से MSG या CALL का जवाब दे और आप देखोगे की आपका पार्टनर आपकी ज्यादा वैल्यू करेगा.
4). पार्टनर की थोडीसी तारीफ कर लो:
शायद पार्टनर की तारीफ करना आपको बहोत ही ज्यादा सामान्य बात लग रही होगी पर इस बात को आप कभी भी नजरंदाज नहीं कर सकते क्योकि आप खुद ही सोचिये की आप भी अन्दर से चाहते होना की आपका पार्टनर भी कभी आपकी तारीफ करे?
भले ही आप कुस भी कहे लेकिन आपके पार्टनर को हमेशा ही अच्छा लगेगा जब जब आप उनकी तारीफ करोगे, इसलिए जब कभी आपको तारीफ करनेका मोका मिलता हे आपको पार्टनर की तारीफ जरुर करनी चाहिए ये हमेशा आपको काम आयेगी, दुनिया का कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिन्हें खुद की तारीफ सुनना पसंद नहीं होती, इसलिए आप इसे कभी भी छोटी बात समजकर नजरंदाज मत करियेगा.
लोग ऐसे इंसान को हमेशा से पसंद करते हे जो हमेशा उनके बारेमे अच्छा बोलते हे और उनकी तारीफ करते है.
5). लोग खुसमिजाज लोगो को पसंद करते हे रोने वालो को नहीं:
बहोत सारे लोग आपको ऐसे मिलेंगे जो हमेशा रोते रेहते हे जो हमेशा से दुखी होते है, लोग सिर्फ उनकी बाते इसलिए सुनते हे क्योकि उन्हें सुनना पड़ता है, और आपने हमेशा ऐसे लोग भी देखे होंगे जो हमेशा मोज में रेहते हे खुश रेहते है.
अब ऐसे लोग जब आपसे मिलते हे तो आपको उन्हें मिलते ही ख़ुशी महसूस होने लगती है, उनके साथ बात करने से ही लोगो का मूड बनने लगता है, इसलिए आपको भी ऐसा इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए जो हमेशा खुश रेहता हो.
क्योकि लोग खुश होना चाहते हे रेहना चाहते है इसलिए वो जो खुश होते हे ऐसे लोगो को अपना पार्टनर बनाना पसंद करते हे और रोने वालो से दूर रेहना पसंद करते है.
तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी, आपको ये पोस्ट केसी लगी वो मुझे कमेंट में बताना अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करना, LOVE YOU ALL